Tuesday, 23 August 2011

जनलोकपाल नहीं तो न्यूड डांस: सलीना खान



दिल्ली की मॉडल सलीना खान ने कहा अगर जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो वे न्यूड होकर नाचेंगी.
'तू भी अन्ना मैं भी अन्ना अब तो सारा देश है अन्ना'
'अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है. देश के हर कोने में बस यही एक गूंज है'
अन्ना के समर्थन में जहां लोग बढ़चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और अलग-अलग तरीके से अपने सहयोग का  प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग अन्ना का साथ देने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें और बयान दे रहे हैं.

अब देखिए दिल्ली की मॉडल सलीना वाली खान ने मिड डे से बात करके ये ऐलान किया है कि अगर सरकार अन्ना का जनलोकपाल बिल को संसद में पास नहीं कराती है तो वो अन्ना के समर्थन और सरकार के विरोध में सरेआम न्यूड होकर नाचेगीं.

सलीना ने यह भी कहा है कि वह ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही बल्कि वह भी भ्रष्टाचार का विरोध करती है.

सलीना का कहना है कि वह अन्ना आंदोलन का समर्थन कर रही है लेकिन उसका तरीका अलग है.

गौरतलब है किंगफिशर मॉडल पूनम पाण्डेय ने भी टीम इंडिया के विश्व जीतने पर न्यूड होने का वादा किया था.

एक अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन प्लेबॉय ने अपने कवर पेज के लिए न्यूड होने के लिए पूनम को करोड़ों रुपये ऑफर किए थे.

वैसे लगता है मात्र कपड़े उतार फेंकने की बात कहकर पब्लिसिटी बटोरने का आईडिया पहले मॉडल पूनम को आया और अब सलीना भी उसी पैंतरे का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी का मौका छोड़ना नहीं चाह रही है.

No comments:

Post a Comment