Wednesday, 24 August 2011

सिविल सोसाइटी का बातचीत करने से इंकार



सिविल सोसाइटी का कहना है कि सरकार गुमराह कर रही है, ऐसे में हम बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं.
टीम अन्ना ने गुरुवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता से इंकार कर दिया है. सरकार ने सिविल सोसायटी के सदस्यों को चौथे दौर की वार्ता के लिए गुरुवार को 12 बजे बुलाया था.
सिविल सोसायटी की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि अब हम फैसला लेने वालों से बातचीत करेंगे.
उन्होंने कहा, जिससे भी बात की वो अपनी बात से मुकर जाता है. इसलिए अब पलटने वालों से बात नहीं करनी है.
सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बेदी ने कहा कि अभी तो यही पता नहीं है कि किससे बात की जाए क्योंकि सरकार तो सिर्फ घुमा रही है.
अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जहां थे वहीं फिर पहुंच गए हैं. सरकार हमें गुमराह कर रही है. सरकार को जनलोकपाल मंजूर नहीं है.
उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल और गृहमंत्री पी चिदंबरम नहीं चाहते कि ये मसला सुलझे.
केजरीवाल ने मांग की है कि बातचीत की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को ईमानदारी से बातचीत करनी चाहिए.
गुरुवार को अन्ना के अनशन का दसवां दिन है और गिरती सेहत के बावजूद उन्होंने अनशन खत्म करने से इंकार कर दिया है.
अन्ना का कहना है कि जब तक कोई समाधान नहीं निकलता है वह कुछ भी नहीं लेंगे.
मालूम हो कि मजबूत लोकपाल बिल मामले को लेकर टीम अन्ना और सरकार के बीच बुधवार रात प्रणब मुखर्जी के घर हुई तीसरे दौर की वार्ता फिर विफल रही और कोई समाधान नहीं निकला.
इस बातचीत में सरकार का रवैया सख्त नज़र आया. करीब डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बाद इस बैठक को गुरुवार को फिर जारी रखने का फैसला किया गया था.

No comments:

Post a Comment