Tuesday, 23 August 2011

विरोध के अज़ब अंदाज़..

भ्रष्ट तंत्र के विरोध में एक 107 साल के बुजुर्ग वयक्ति का उत्साह देखने लायक है

भ्रष्टाचार के विरोध में इन बच्चों के बारे में क्या कहना देखिए कितना जोश दिख रहा है इन बच्चों में

अब इन महाशय को ही देखिए भ्रष्टाचार के विरोध में कैसी अलख जगा रहे हैं

बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो जी हां ये बैनर तो ये ही शिक्षा दे रहा है सरकार को

देखिए एक शारीरिक रुप से विक्लांग व्यक्ति के विरोध का उत्साही अंदाज़

इनके बारे में क्या कहेंगे आप शायद ये विरोध का ही एक तरीका है जो इस समर्थक ने अपनाया है

उत्साही समर्थकों की भड़ास देखिए अन्ना हज़ारे एक तरफ और भ्रष्टाचारी दूसरी तरफ

हनुमान का पात्र धरे एक समर्थक अन्ना के समर्थन में उतरा है


लोगों की भड़ास देखिए किस तरह के पोस्टर लेकर विरोध कर रहे हैं

भ्रष्ट तंत्र के विरोध में मुंबई में एक उंची मंज़िल पर स्पाइडरमैन स्टाइल में चढ़कर झंडा फहरा दिया एक उत्साही समर्थक ने

गांधी का रुप धरकर भ्रष्टाचार का विरोध करता एक वयक्ति

इस भ्रष्ट तंत्र में या तो मुंह बांधकर चुप रहा जाए या भ्रष्ट तंत्र के विरोध के लिए मुंह खोलकर विरोध किया जाए ये वयक्ति यही संदेश दे रहा है












No comments:

Post a Comment