Thursday, 25 August 2011

अन्नालीला में हंगामा,पांच हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान के बाहर गुरुवार रात पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान के बाहर गुरुवार देर रात पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोप है कि नशे में धुत इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और वीआईपी प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश की.

ज्ञात हो कि ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना हजारे का अनशन लगातार 11वें दिन भी जारी है.

पुलिस के मुताबिक हाथापाई के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. आरोप है कि नशे में धुत युवकों के एक समूह और दो पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई.

यह घटना उस समय हुई जब 10-12 युवकों का एक समूह रामलीला मैदान पहुंचा. अचानक इसी दौरान इनमें से कुछ युवकों ने, जो अन्ना के समर्थक नहीं थे, दो पुलिसकर्मियों से वीआईपी प्रवेश द्वार के बाहर बहस हो गई. इनमें से एक व्यक्ति ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.

अचानक हुए इस हमले से घबराए दोनों पुलिसकर्मी गेट के भीतर चले गए. इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के उपर पथराव करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने कम से कम पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. ये लोग दरियागंज इलाके के थे.


No comments:

Post a Comment