Thursday 25 August 2011

भाजपा जनलोकपाल के समर्थन में - टीम अन्ना



टीम अन्ना ने कहा है कि भाजपा ने जनलोकपाल पर उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
 गुरूवार देर रात अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर गए.
वहां गडकरी के अलावा लोकसभा में भाजपा की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में पार्टी के नेता अरूण जेटली भी उपस्थित थे.
टीम अन्ना और भाजपा के बीच लगभग दो घंटे बातचीत चली. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने लोकपाल बिल पर भाजपा को कुछ स्पष्टीकरण दिए हैं.
केजरीवाल के मुताबिक भाजपा मोटे तौर पर जनलोकपाल बिल पर हमारे रूख़ का समर्थन करती है.
अरूण जेटली ने भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी टीम अन्ना के आंदोलन और जनलोकपाल बिल दोनों का समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से टीम अन्ना को कोई जवाब नहीं मिला है. ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपना संदेश अन्ना हजारे को भेजा था जिसमें ये उल्लेख था कि संसद ने प्रस्ताव पारित कर उनसे अनशन ख़त्म करने की अपील की है और उनकी मांगों पर सरकार ध्यान देगी.
अन्ना हजारे ने विलासराव देशमुख के ज़रिए अपना जवाब प्रधानमंत्री को भेज दिया था और कहा था कि वो अब पीएम के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment