Thursday, 25 August 2011

अन्ना तोड़ दें अनशन:अग्निवेश



सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को अन्‍ना हजारे के अनशन की जिद्द अब अखरने लगी है.
अग्निवेश ने शुक्रवार को कहा कि अन्ना हजारे के लिए अब अनशन तोड़ने का यह सही समय है क्योंकि संसद को किसी खतरे के संकेत देना गांधीवादी तरीका नहीं है. अग्निवेश ने दलील दी कि अन्‍ना हजारे का आमरण अनशन उनके सिद्धांतों के खिलाफ है.

अग्निवेश ने कहा कि इसे संसद को कुछ खतरे की तरह देखा जा रहा है, आप इसे कल या उसके अगले दिन तोड़ दें, अब यह गांधीवादी तरीका नहीं है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शांतिपूर्ण और अहिंसक रहा तथा इसे पूरे देश से समर्थन मिला.
अग्निवेश ने कहा, 'इसलिए यह अनशन तोड़ने का सही समय है. लेकिन अगर शुक्रवार को ऐसा किया जाता है, मैं इसका फिर भी स्वागत करूंगा. लेकिन अगर यह लंबा खिंचता है और कोई विधेयक पारित करने पर जोर देता है तो हमें संविधान और संसदीय प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.'

उन्‍होंने कहा कि अनशन से पहले बात तय हुई थी कि सरकार अगर लोकपाल बिल में जनलोकपाल बिल की शर्तों को शामिल किया जाता है तो अन्‍ना हजारे अपना अनशन तोड़ देंगे.

सूत्र बताते हैं कि अनशन पर टीम अन्‍ना में तकरार पैदा होने शुरू हो गए हैं. स्‍वामी अग्निवेश ने अन्‍ना हजारे से ड्रिप लेने की अपील की थी.

No comments:

Post a Comment