आज सुबह अखबार खोला तो खबर थी की एक १४ साल की लड़की को जिनके यहाँ वो काम करती थी वो अस्पताल में भारती करा गये । लड़की की कमर में चोट हैं और वो उठ बैठ नहीं पा रही ।
लड़की का बयान हैं की वो जिनके यहाँ नौकरी करती थी वहाँ उससे एक भरी ट्रंक उठवाया गया जो उसके ऊपर गिर गया । उसके बाद तुरंत क़ोई इलाज नहीं हुआ बस दर्द निवारक दवा दी गयी ।
लड़की के पिता को बुलवाया गया हैं orissa से । पिता का कहना हैं की उसने गरीबी के चलते ये किया और सोचा था की उसकी लड़की अच्छी तरह रहेगी और मालिक के दो छोटे बच्चो की देखभाल करेगी लेकिन उसकी तो लड़की की जिन्दगी ही खराब कर दी गयी । लड़की के ७ भाई बहिन और भी हैं और वो शायद सबसे बड़ी हैं ।
पूरे प्रकरण में कहीं भी ये नहीं बताया गया हैं की लड़की को कितने रूपए पर नौकरी दी गयी थी ??
आप कहेगे ये तो रचना बड़ी ही असंवेदन शील बात आप ने कह दी लेकिन मै सच में जानना चाहती हूँ की जब लोग किसी बच्चे को नौकरी पर रखते हैं रखवाते हैं तो क्या एक व्यसक जितनी तनखा देने / लेने के बाद ये संभव हो सकता हैं उस से क़ोई काम ही ना लिया जाये । कानून बच्चो से काम करवाने को जुर्म मानता हैं फिर भी लोग रखवाते हैं और लोग रखते हैं ।
आप कहेगे इस मै सैलिरी मुद्दा हैं ही नहीं , मुझे लगता हैं अगर इस पर सोचा जाये तो बेहतर होगा
अभी कुछ दिन पहले माँ के बीमार होजाने से मै क़ोई लड़की सहायक उनके लिये खोज रही थी जो उनके साथ २४ घंटे रहे । घर के आस पास बहुत ऐसे परिवार हैं जहां के बच्चे काम कर रहे हैं उन्हे पता चला तो एक महिला अपनी १४ साल की लड़की को ले कर आगयी । रखना मुझे था नहीं क्युकी मै १८ वर्ष से कम की आयु के किसी भी बच्चे से काम कराने की पक्षधर नहीं हूँ फिर भी बात करनी थी ।
लड़की चुप खड़ी थी , उसकी माँ कह रही थी की आप इसको रख लो । मैने पूछा अपना खाना बना लेगी क्युकी मै बना कर नहीं खिला सकती । उसकी माँ बोली हाँ और आप कहोगी तो आप के लिये रोटी बना देगी । माता जी के कपड़े भी धो देगी और झाड़ू पोछा भी कर देगी ।
मेरी माँ ने पूछा कितने दिन काम करेगी तो वो बोली अभी तो मै बिहार जा रही हूँ १५ दिन मै आयुंगी तब तक तो आप रख लो क्युकी आप के यहाँ क़ोई आदमी नहीं हैं इस लिये ही हम इसको रात में आप के यहाँ छोड़ सकते हैं । मेरी माँ ने पूछा उसके बाद तो बोली लौट कर अगर लड़की ने कहा आप ने उसको अपनी बेटी की तरह रखा हैं तो फिर वो काम करती रहेगी ।
मैने पूछा ये सब छोडो ये बताओ तनखा कितनी चाहिये । मै केवल २००० रूपए और २ समय का खाना और २ समय का नाश्ता दूंगी । काम बस माता जी के साथ रहने का हैं क़ोई झाड़ू पोछा वगरह नहीं करना हैं हाँ माँ के कपड़े तो धोने ही होंगे ।
मेरे इतना कहने पर बोली नहीं जी हम तो ४००० रुपया लेगे खाना कपडा सब देना होगा काम आप जो चाहे लो ।
महज १४ साल की बच्ची के लिये १०००० रुपया महिना खर्च करना { 4000 salary + 6000 boarding , lodging , clothes , soap , shampoo and other products } बेहद गलत लगा मुझे ।
विमर्श ये हैं की अगर क़ोई १०००० रुपया खर्च कर के किसी बच्चे को नौकरी पर रखता हैं तो क्या उस से क़ोईकाम ही नहीं लेगा ??? क्या ये संभव भी हैं ??
child labor is punishable offense . please don't employ a child .
All post are covered under copy right law । Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .
लड़की का बयान हैं की वो जिनके यहाँ नौकरी करती थी वहाँ उससे एक भरी ट्रंक उठवाया गया जो उसके ऊपर गिर गया । उसके बाद तुरंत क़ोई इलाज नहीं हुआ बस दर्द निवारक दवा दी गयी ।
लड़की के पिता को बुलवाया गया हैं orissa से । पिता का कहना हैं की उसने गरीबी के चलते ये किया और सोचा था की उसकी लड़की अच्छी तरह रहेगी और मालिक के दो छोटे बच्चो की देखभाल करेगी लेकिन उसकी तो लड़की की जिन्दगी ही खराब कर दी गयी । लड़की के ७ भाई बहिन और भी हैं और वो शायद सबसे बड़ी हैं ।
पूरे प्रकरण में कहीं भी ये नहीं बताया गया हैं की लड़की को कितने रूपए पर नौकरी दी गयी थी ??
आप कहेगे ये तो रचना बड़ी ही असंवेदन शील बात आप ने कह दी लेकिन मै सच में जानना चाहती हूँ की जब लोग किसी बच्चे को नौकरी पर रखते हैं रखवाते हैं तो क्या एक व्यसक जितनी तनखा देने / लेने के बाद ये संभव हो सकता हैं उस से क़ोई काम ही ना लिया जाये । कानून बच्चो से काम करवाने को जुर्म मानता हैं फिर भी लोग रखवाते हैं और लोग रखते हैं ।
आप कहेगे इस मै सैलिरी मुद्दा हैं ही नहीं , मुझे लगता हैं अगर इस पर सोचा जाये तो बेहतर होगा
अभी कुछ दिन पहले माँ के बीमार होजाने से मै क़ोई लड़की सहायक उनके लिये खोज रही थी जो उनके साथ २४ घंटे रहे । घर के आस पास बहुत ऐसे परिवार हैं जहां के बच्चे काम कर रहे हैं उन्हे पता चला तो एक महिला अपनी १४ साल की लड़की को ले कर आगयी । रखना मुझे था नहीं क्युकी मै १८ वर्ष से कम की आयु के किसी भी बच्चे से काम कराने की पक्षधर नहीं हूँ फिर भी बात करनी थी ।
लड़की चुप खड़ी थी , उसकी माँ कह रही थी की आप इसको रख लो । मैने पूछा अपना खाना बना लेगी क्युकी मै बना कर नहीं खिला सकती । उसकी माँ बोली हाँ और आप कहोगी तो आप के लिये रोटी बना देगी । माता जी के कपड़े भी धो देगी और झाड़ू पोछा भी कर देगी ।
मेरी माँ ने पूछा कितने दिन काम करेगी तो वो बोली अभी तो मै बिहार जा रही हूँ १५ दिन मै आयुंगी तब तक तो आप रख लो क्युकी आप के यहाँ क़ोई आदमी नहीं हैं इस लिये ही हम इसको रात में आप के यहाँ छोड़ सकते हैं । मेरी माँ ने पूछा उसके बाद तो बोली लौट कर अगर लड़की ने कहा आप ने उसको अपनी बेटी की तरह रखा हैं तो फिर वो काम करती रहेगी ।
मैने पूछा ये सब छोडो ये बताओ तनखा कितनी चाहिये । मै केवल २००० रूपए और २ समय का खाना और २ समय का नाश्ता दूंगी । काम बस माता जी के साथ रहने का हैं क़ोई झाड़ू पोछा वगरह नहीं करना हैं हाँ माँ के कपड़े तो धोने ही होंगे ।
मेरे इतना कहने पर बोली नहीं जी हम तो ४००० रुपया लेगे खाना कपडा सब देना होगा काम आप जो चाहे लो ।
महज १४ साल की बच्ची के लिये १०००० रुपया महिना खर्च करना { 4000 salary + 6000 boarding , lodging , clothes , soap , shampoo and other products } बेहद गलत लगा मुझे ।
विमर्श ये हैं की अगर क़ोई १०००० रुपया खर्च कर के किसी बच्चे को नौकरी पर रखता हैं तो क्या उस से क़ोईकाम ही नहीं लेगा ??? क्या ये संभव भी हैं ??
child labor is punishable offense . please don't employ a child .
All post are covered under copy right law । Any one who wants to use the content has to take permission of the author before reproducing the post in full or part in blog medium or print medium .
Posted by रचना
No comments:
Post a Comment