Wednesday 16 November 2011

Its Happens Only in India..


जिस देश में रहने के लिए आधी से

जाएदा आबादी को घर उपलब्ध ना हो, रोज़

२० हज़ार लोग भूख से मरते हो!

वहाँ कितना उचित है मनोरंजन के नाम पर

क्रिकेट, फ़ॉर्मूला 1 जैसे महंगे खेल का आयोजन

का होना? कितना उचित है 160 करोड़

की फिल्म का बनना और सबसे सर में दर्द दे

देना?

लोकतंत्र में सरकार क्यों चुनी जाती है? इन

महंगे खेलो के आयोजन के लिए??? या फिर बड़े बड़े

घोटालो के लिए??

या फिर आरक्षण के जरिये अपनी वोट बेंक

सुरक्षित करने के लिए???

८५% भारतीयों की बुनियादी जरूरते

पूरी होती नहीं लेकिन सरकार दुसरे

देशो को ऋण देना जाएदा उचित समझती है!

निर्यात करना जाएदा पसंद करती है!


No comments:

Post a Comment