फेसबुक ने कहा है कि सदस्यों के न्यूज फीड के साथ ग्राफिक छवियां आने के पीछे एक ‘समन्वित स्पैम हमला’ जिम्मेदार है.
करीब 80 करोड़ से अधिक सदस्यों वाले फेसबुक ने कहा कि उसके कुछ सदस्य धोखे से और बिना जाने अपमानजनक चीजों को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं.
फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में हमने महसूस किया है कि एक समन्वित स्पैम हमला हुआ है जिसने ब्राउजर की अंतिसंवेदनशीलता को निशाना बनाया है.
कंपनी के पालो अल्टो ने कहा, ‘हम इस हमले के कारण हुए नुकसान को सीमित करने के लिये तेजी से प्रयास कर रहे हैं और अब हम जांच की इस प्रक्रिया में हैं कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके.’
ताजा बयान में फेसबुक ने अपने सभी यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी दी है.
फेसबुक के करीब 80 करोड़ यूजर हैं और शनिवार से शुरु हुए स्पैम अटैक में अब तक 60 लाख से अधिक अकाउंट को निशाना बनाया जा चुका है.
फेसबुक ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन हमलों में लोगों की किसी भी व्यक्तिगत जानकारी चोरी नहीं हुई है और इससे खातों की प्राइवेसी पर भी असर नहीं पड़ेगा.
No comments:
Post a Comment