Wednesday 23 November 2011

क्या आप जानते है...

क्या आप जानते है मात्र एक चेनल पर सरकार खुद के विज्ञापन का 


कितना खर्चा करती है ?...


विज्ञापन दर -


एनडीटीवी - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,810/- (साधारण दिन)

आजतक - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 3,720/- (साधारण दिन)

स्टार न्यूज़ - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,490/- (साधारण दिन)

IBN7 - प्रति 10 सेकेंड का रु॰ 2,250/- (साधारण दिन)

भारत निर्माण विज्ञापन

समय = 90 क्षण (सेकेंड
)

प्रतिदिन (average - slots / day) - 10 प्रतिदिन (min.)


हर विज्ञापन की अनुमानित लागत -

90 X 2500/- = 2,25,000

प्रति चेनल पर प्रतिदिन विज्ञापन पर अनुमानित खर्चा

2,25,000.00 x 10 = 22,50,000.00


यह पैसा सरकार या कांग्रेस का नहीं, हम और आप जैसे लोगों के द्वारा 


मेहनत से कमाए हुए पैसे पर दिए गया 


टैक्स का पैसा है.

क्या मैं और आप इसी लिए टैक्स भरते हैं?

No comments:

Post a Comment