Tuesday 23 August 2011

हजारे के समर्थन में मौन व्रत



भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन को बिहार में भी लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है.
राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन, रैलियां और अनशन कार्यक्रम जारी रहे.
राजधानी पटना में इंडिया अगेंस्ट करप्शन और बिहार इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में वकीलों और कार्यकर्ताओं ने पटना उच्च न्यायालय के गेट के समीप सुबह साढ़े नौ बजे से मौन व्रत, अनशन शुरू कर दिया जो शाम तक चलेगा.
आईएवाई के बिहार शाखा के संयोजक संजय कुमार दत्ता ने बताया कि अन्ना की मुहिम में आम लोगों के साथ-साथ पेशेवर लोगों वकीलों और चिकित्सकों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को मौन व्रत, अनशन शुरू किया गया.
ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास स्थित करगिल चौक पर लगातार 16 अगस्त से किसी न किसी बैनर तले लोग धरना प्रदर्शन और सभा कर रहे हैं. छात्र रैलियां निकाल रहे हैं.
राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, रैलियां और सभाओं के कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं.
दत्ता ने बताया कि अन्य कार्यक्रमों के साथ आइएवाई का जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी है.

No comments:

Post a Comment