Saturday 27 August 2011

अन्ना की तीनों शर्तें मानीं, सरकार ने तैयार किया नया ड्राफ्ट

अन्ना हजारे के अनशन के 12वें दिन आखिरकार अन्ना की जीत हुई और सरकार उनकी तीनों मांगों पर सहमत हो गई है. सरकार की ओर से नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.
सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक सरकार अन्ना हजारे की तीनों मांगों पर सहमत हो गई है.
अन्ना ने अनशन तोड़ने के लिए शर्त रखी थी कि संसद में जनलोकपाल बिल पर चर्चा हो. अन्ना हजारे ने भी कहा था कि तीनों शर्तों पर बहस शुरू हो तो वह अनशन तोड़ सकते हैं. ये शर्तें हैं, निचली नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाना, हर सरकारी विभाग में नागरिक चार्टर और हर राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति, जिस पर अब सरकार सहमत हो गई है.
शनिवार को सरकार और विपक्ष की बैठक में इस ड्राफ्ट पर चर्चा की गई और ड्राफ्ट पर सहमति भी बन गई.
सरकार की ओर से तैयार किए गए नए ड्राफ्ट को जल्द ही टीम अन्ना को भेजा जाएगा.
सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक ड्राफ्ट पहले अन्ना को दिखाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख अन्ना के पास ड्राफ्ट ले जा सकते हैं.
नया ड्राफ्ट सभी दलों को दिखाया जा रहा है. शाम में संसद में इस नए ड्राफ्ट पर बहस हो सकती है.
मालूम हो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर 74 वर्षीय गांधीवादी अन्ना हजारे 16 अगस्त से ही अनशन पर है और तब से वे सिर्फ पानी पी रहे हैं.



No comments:

Post a Comment