Sunday, 30 October 2011

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट पर पहले एफ 1 ग्रां प्री के लिए प्रेक्टिस करते फॉर्मुला वन ड्राइवर.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
प्रैक्टिस सेशन के दौरान दौड़ की तैयरी करते फेरारी के ड्राइवर फेलिप मास्सा. पहले दौर की दौड़ में मास्सा सातवें स्थान पर रहे.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
प्रैक्टिस दौड़ शुरू होने से पहले बीएमडब्लू सॉबर के ड्राइवर जापान के कामुई कोबायाशी (दाहिने से दूसरे) और उनके साथी ड्राइवर सर्गियो पेरेज़ ने भारतीय विधि विधान से पूजा की.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
मैकलारेन के ड्राइवर जेसन बटन (आगे की कार में) दौड़ के पहले दौर में फर्राटा मारते हुए. पहले दौर की रेस की समाप्ति पर बटन चौथे स्थान पर रहे.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
वर्जिन के जे डी एंब्रोसियो की कार सुबह के अभ्यास सत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद एंब्रोसियो की कार को क्रेन से उठाकर ले जाना पड़ा.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
प्रैक्टिस सेशन में भारत के नारायन कार्तिकेयन ने भी फर्राटा मारा. लेकिन कार्तिकेयन के लिये पहले दिन की रेस बहुत खराब रही. वह एक मिनट 32.824 सेकेंड के साथ 24वें स्थान पर रहे.

फर्राटा दौड़ की प्रैक्टिस
फॉर्मूला वन ग्रां प्री प्रैक्टिस सेशन के पहले दिन 28 अक्टूबर को ट्रैक पर धूल भी उड़ी जिससे ड्राइवरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. कुछ ड्राइवरों ने कहा कि ट्रैक गंदा है क्योंकि लेन के बाहर काफी रेत है.

No comments:

Post a Comment