
दीवाली आ गई है और हर तरफ पटाखों की धूम है. मुंबई में मॉडल सुमन मिश्रा ने पटाखों को लेकर एक फोटोशट किया.

दीवाली पर लोगों की पहली पसंद होती है बम की चटाई. यहां मॉडल सुमन मिश्रा चटाई ही ओढ़ कर आ गई हैं.

दीवाली पर बम ज़रूर चलाइये पर रॉकेट भी ले आइये. आसमान पर जाता रॉकेट दीवाली की खुशियों को और ऊंचाई पर पहुंचा देता है.

लगता है मॉडल सुमन मिश्रा को पटाखों से विशेष प्रेम है.

सुमन मिश्रा को चटाई बम इतना पसंद आया कि उन्होंने कपड़े उतारकर चटाई ही पहन ली.

इनके पास बम ही बम हैं. दीवाली पर आप भी कुछ ले जाइये!

ये क्या, चटाई के बम के बाद अब एटम बम भी! मॉडल सुमन मिश्रा आखिर कितने बम फोड़ेंगीं.
No comments:
Post a Comment