राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राजस्थान में टी-90 युद्धक टैंक पर बैठकर सुदर्शन शक्ति सैन्य अभ्यास देखा.
राष्ट्रपति सैन्य वेशभूषा में टैंक पर सवार होकर रणबांकुरों से सजी उस रणभूमि में पहुंच गई जहां इस सदी का सेना का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास सुदर्शन शक्ति चल रहा था.
काले रंग की वर्दी पहने 76 वर्षीय राष्ट्रपति सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के साथ मुख्य युद्धक टैंक पर सवार
हुईं.
रक्षा मंत्री ए के एंटनी भी इस व्यापक प्रदर्शन को देखने के लिए एक टैंक पर सवार होकर आए.
सैन्य वाहन पर प्रतिभा पाटिल की यह दूसरी सवारी थी. इससे पहले उन्होंने पुणे में 2009 में लौहगांव सैन्य हवाई अड्डे पर सुखोई 30 एमकेआई विमान उड़ाया था.
राष्ट्रपति ने राजस्थान के रेगिस्तान में चल रहे अभ्यास का अवलोकन किया, जिसमें 50 हजार सैनिक, 300 टैंक तथा 250 तोपें भाग ले रही थीं.
No comments:
Post a Comment