Sunday 11 December 2011

थ्री-डी टीवी गया, अब आ रहा है क्यूडी टीवी


थ्री-डी की दुनिया अब पुरानी होने वाली है. शीघ्र ही एक नयी तकनीक लोगों के सामने होगी. जिसका नाम होगा क्यू डी टीवी.
इस तकनीक को इजाद करने वाले ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसका इस्तेमाल ऐसे टेलीविजनों का निर्माण करने में किया जा सकेगा. जिन्हें मोड़कर आराम से जेब में रखा जा सकेगा.
मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक दल ने वास्तव में प्रकाश छोड़ने वाले क्रिस्टल का एक नया प्रकार ईजाद किया है. जिसे क्वांटम डाट्स (क्यूडी) के नाम से जाना जाता है. इसका इस्तेमाल बेहद पहले टेलीविजनों के निर्माण में किया जा सकता है.
इंसान के एक बाल के आकार से एक लाख गुना पतले ये क्रिस्टल लचीली प्लास्टिक चादरों पर प्रकाशित किए जा सकते हैं. इससे उन्हें आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है.
ऐसी उम्मीद है कि पहला क्वांटम डॉट टेलीविजन अगले वर्ष के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. यह मौजूदा फ्लैट स्क्रीन टीवी जैसा ही होगा लेकिन इसमें रंग अधिक उत्तम होंगे और यह बेहद पतला होगा.
इसका जेबी संस्करण बाजार में आने में कम से कम तीन साल का समय लगेगा.दी संडे टेलीग्राफ ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. 

No comments:

Post a Comment