1959 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट से डेब्यू करने वाले कमल हसन अपने करियर में स्वर्णिम दौर से गुजर चुके हैं, बावजूद इसके उनका सफर अभी भी जारी है।
कमल हसन का पहला फिल्मी डेब्यू 4 साल के बाल कलाकार के रूप में ए. भीमसिंह द्वारा निर्देशित कलत्तूर कन्नम्मा से हुआ। फिल्म 12, अगस्त, 1959 को प्रदर्शित हुई
श्रीदेवी पहली ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिनके साथ कमल हसन की बेहतर जोड़ी बनी। उन्होंने कमल के साथ कई फिल्में की, लेकिन सबसे यादगार ‘सदमा’ रही।
कमल हासन ने मलयालम फ़िल्म कन्याकुमारी (1974) में अपनी भूमिका के लिए, पहली बार अभिनय हेतु क्षेत्रीय फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार हासिल किया
लीड एक्टर के तौर पर उनका पहला बड़ा ब्रेक ‘अपूर्व रागंगल’ से हुआ। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत भी थे।
1978 में, उन्होंने ‘मारो चरिथ्रा’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
इन्होंने बंगाली फिल्म ‘कबिता’ में भी अभिनय किया।
बॉलीवुड में उनका प्रवेश 1980 में हुआ, शुरुआत में उन्होंने अपनी ही दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक में काम किया।
मल्टी स्टारर राज तिलक, 1984 के बाद कमल ने सागर में अभिनय किया। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। साथ ही वे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेटेड भी हुए।
कमल हसन ने बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनो ही जगहों पर कॉमेडी फिल्मों में भी बेहतरीन अंदाज से काम किया।
कॉमेडी फिल्म ‘चाची 420’ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। बॉलीवुड में बनी ‘चाची 420’, रॉबिन विलियम्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘मिसेज डाउटफायर’ का हिन्दी रीमेक थी।
‘चाची 420’ में वे तब्बू के साथ दिखाई दिए। अपने बॉलीवुड के फिल्मी सफर में उन्होंने मनीषा कोइराला औऱ उर्मिला के साथ भी काम किया।
कमल हसन की ‘हे राम’ भारत के विभाजन और गांधी जी की हत्या पर आधारित फिल्म थी।
‘हे राम’ में लेखक, गीतकार, कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर का काम कमल हसन ने ही किया।
साल 2008 में कमल हसन के एस रविकुमार की फिल्म ‘दसावतारम’ में असिन के साथ दिखाई दिए।
कमल हसन इस फिल्म में 10 अलग अलग किरदारों में दिखाए दिए। यह फिल्म बॉलीवुड की आज तक सबसे महंगी फिल्मों में से एक गिनी जाती है।
52 साल के फिल्म करियर में कमल हसन श्रीविद्या से लेकर असिन के साथ काम कर चुके हैं।
कमल हसन उन गिने चुने कलाकारों में से एक हैं जो हॉर्ड कोर सिनेमा से कामयाब हुए।
कमल हसन ने दो बार शादियां की। इनकी दो बेटियां श्रुति और अक्क्षरा इनकी दूसरी बीवी सारिका की संताने हैं।
No comments:
Post a Comment