महिलाओं के लिए रोज थोड़ी बहुत शराब पीना अच्छा है.
रोज थोड़ा बहुत शराब पीने वाली प्रौढ़ महिलाएं वृद्धावस्था में उन महिलाओं की तुलना में अधिक स्वस्थ होती हैं जो या तो बिल्कुल शराब नहीं पीतीं या जरूरत से ज्यादा शराब पीती हैं.
हार्वड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और बोस्टन स्थित ब्रिघम एंड विमेंस अस्पताल के शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं रोज चौथाई पेग (15 ग्राम अल्कोहल या इससे कम) शराब पीती हैं, उन्हें वृद्धावस्था में दिल के रोग, मधुमेह और अन्य मानसिक या शारीरिक रोगों का खतरा कम रहता है.
अपने अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने एक अमेरिकी सर्वे में शामिल की गई 14,000 नर्सों को शामिल किया.
अपने अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने एक अमेरिकी सर्वे में शामिल की गई 14,000 नर्सों को शामिल किया.
उन्होंने पाया कि जो महिलाएं रोज रात में एक या दो बार शराब पीती हैं, 70 के आस पास की उम्र में उन महिलाओं की तुलना में उनके स्वस्थ रहने के आसार बेहतर पाए गए जो बिल्कुल शराब नहीं पीतीं.
By SAHARA MEDIA
No comments:
Post a Comment