बॉलीवुड ने दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में बुधवार को हुए विस्फोट पर नाराजगी जताई.
बॉलीवुड ने इसका शिकार हुए लोगों के लिए दुआएं मांगी हैं. विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 64 घायल हुए हैं.फिल्म जगत के कई कलाकारों ने राजधानी में सुबह तकरीबन 10.15 बजे हुए विस्फोट पर ट्विटर के जरिए नाराजगी और शोक जताया.
सोनम कपूर ने ट्विटर किया, अभी दिल्ली उच्च न्यायालय में बम विस्फोट के बारे में सुना. कितना दुखद है कि आतंकवाद हमारे देश में पैर पसार रहा है. मेरी दुआएं पीड़ितों के साथ हैं.
शाहिद कपूर ने ट्विट किया, ‘दुखद-दुखद-दुखद. अस्वीकार्य. आतंकवादी सभी जीवों में सबसे खराब हैं, हमें उनसे कड़ाई से निपटना होगा.’
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है, ‘गृहमंत्री महोदय जाग जाइए, कृपया देश की जनता को बचाइए.’ मासूम और आम जिंदगियां बराबरी से महत्वपूर्ण है.
अप्रवासी भारतीय फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विट किया, दिल्ली में उच्च न्यायालय में हुए विस्फोट कई लोगों के मौत की खबरें आ रहीं हैं, भयानक त्रासदी है, एक बार फिर आतंकवाद ने भारत को निशाना बनाया.
बोमन ईरानी ने लिखा, यह जीने का तरीका नहीं बन सकता है.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्विट किया, दिल्ली विस्फोट के शिकार लोगों के परिवारों के लिए दुआएं.
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा, ‘बहुत हो चुका, भगवान प्लीज.’
गुल पनाग ने लिखा है, ‘एक और विस्फोट? क्यों?
संजय सूरी ने कहा, ‘शिकार और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं. प्रार्थनाएं.’
नील नितिन मुकेश ने कहा, ‘दिल्ली विस्फोट के बारे में सुना. उम्मीद है सब ठीह है. कृपया सुरक्षित रहें.’
No comments:
Post a Comment