मनमोहन के मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री करोड़पति हैं. प्रधानमंत्री के पास 13 करोड़ 20 लाख की संपत्ति है.
मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर डाली गई है.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के पास तीन करोड़ चार लाख की संपत्ति है. गृहमंत्री पी चिदंबरम के पास 18 करोड़ 78 लाख और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के पास 35 करोड़ 37 लाख की संपत्ति है.
वहीं कमलनाथ 263 करोड़, सीपी जोशी दो करोड़ 72 लाख, गुलाम नबी आजाद दो करोड़ 21 लाख, वीरप्पा मोइली 1 करोड़ 33 लाख और वीरभद्र सिंह 22 करोड़ 22 लाख की संपत्ति के मालिक हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को आदेश दिया था कि वे अपनी संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर जारी करें.
तीन मंत्रियों को छोड़कर सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर डाल दिया है.
वीरभद्र सिंह ने अपनी घोषणा में 55 बैंक खातों का जिक्र किया है. प्रधानमंत्री ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी वेबसाइट पर डाला है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास चंडीगढ़ में एक फ्लैट और एक घर है. दोनों की मौजूदा कीमत 90 लाख रुपए है. प्रधानमंत्री का एक फ्लैट दिल्ली के वसंतकुंज में भी है, जिसकी मौजूदा कीमत 88 लाख रुपए बताई गई है.
उनकी पत्नी के बैंक खाते में 11 लाख रुपए जमा हैं तो एक बैंक में उनकी 50 लाख की एफडी भी है. उनकी पत्नी के पास दो लाख 75 हजार रुपए के गहने हैं.
No comments:
Post a Comment